आशा करतें है, आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक स्तर पर संघर्ष और निर्माण के क्रियाकलापों में व्यस्त होंगें। जनपहल मध्यप्रदेश पिछले दशक से सामाजिक क्षेत्र में दलित, आदिवासी, और वंचित के अधिकारों की स्थापना व विकास करने सफलता पूर्वक प्रयासरत् है। जिसका के विभिन्न भागों में अनुकूल असर भी प्रतिबिंवत हो रहा है। संघर्ष की इसी प्रकिया में मध्यप्रदेश में भूमि अधिकारों की स्थापना के लिए भू-अधिकार सम्पर्क यात्रा, राष्ट्रीय स्तर से प्रादेशिक स्तर पर आदिवासियों एवं अन्य परम्परागत वन वनाधिकार कानून-2006 का कियान्वयन व चुनौतियों, प्रस्तावित वन संशोधन अधिनियम (1927 का), कैम्पा, भूमि संघर्ष आदि विषयों को लेकर 2 दिवसीय रणनीतिक विमर्श आयोजित रहा है। यह विमर्श जमीन और जमीन के सवाल पर केन्द्रित होगा, और इसके केन्द्र में दलित, आदिवासी, महिला और वंचित समुदाय। विमर्श का आयोजन दिनांक 26 व 27 अगस्त, 2019 को भोपाल में होगा।आवश्कता होने पर स्लीपर क्लासँ/बस आदि का यात्रा व्यय मूल-टिकट प्रस्तुत करने पर देय होगा।
आशा करतें है