कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा की अगुवाई में शांति समिति के सदस्यों तथा आम नागरिकों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर आपसी एकता सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।
कैंडल मार्च का शुभारंभ मंगल भवन से हुआ तदोपरांत मुख्य बाजार से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई स्मारक पर संपन्न हुआ।
सभी ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान, हम सब एक हैं जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च करते हुए आपसी भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
कैंडल मार्च निकालकर दिया शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश